भुवनेश्वर। 5मार्च को सायंकाल स्थानीय उत्कल अनुज हिंदी वाचनालय प्रांगण में मशहूर राजस्थानी गायक मुरारीलाल लढानिया के कुशल नेतृत्व में राजस्थानी अंदाज में डफ और चंग संग होली मनाई।संग में किशन खण्डेलवाल, रामकिशोर शर्मा,सजन लढानिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी राजस्थानी गायकी,चंग,डफ और हारमोनियम वादन में पूर्ण सहयोग दिया।
गौरतलब है कि परशुराम मित्र मण्डल भुवनेश्वर द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में मित्र मण्डल के अधिसंख्यक सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।अंत में सभी ने रात्रि भोज में हिस्सा लिया। मित्र मण्डल ने वाचनालय के मुख्य संरक्षक सुभाष चन्द्र भुरा के प्रति आभार जताया।