-
कोरापुट से भुवनेश्वर आते समय गाड़ी से एक लाख रुपये नकदी बरामद
भुवनेश्वर। ओडिशा में वन विभाग के अधिकारी पदोन्नति मिलने के तुरंत बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में सतर्कता विभाग के निशाने पर आ गए।
दक्षिणी कोरापुट जिले के लामटापुट के वन रेंजर सुरजीत साहू को सतर्कता विभाग ने सोमवार को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के पद पर प्रोन्नत किए जाने के कुछ घंटों बाद ही हिसाब-किताब में नकदी के साथ पकड़ लिया।
सूत्रों के मुताबिक, साहू को भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने तब रोका जब वह कोरापुट से भुवनेश्वर जा रहे थे। वह अपने कार्यालय के वाहन से जा रहे थे। इस दौरान विजिलेंस के अधिकारियों ने साहू के कब्जे से 1.05 लाख रुपये नकद बरामद किए, जिस पर गलत तरीके से उगाही का संदेह था। सूत्रों ने बताया कि जब साहू संतोषजनक ढंग से नकदी का हिसाब नहीं दे सके तो पैसे को जब्त कर लिया गया।
नकदी की बरामदगी के बाद सतर्कता अधिकारियों ने लामटापुट में साहू के कार्यालय और आवासीय क्वार्टर पर एक साथ छापेमारी की।
साथ ही आय से अधिक संपत्ति रखने के संदेह में साहू के भुवनेश्वर स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी।