भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के भुसंदपुर में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में हुए शक्तिशाली विस्फोट से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। एक अन्य पीड़ित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सोमवार की सुबह हुए हादसे में 70 प्रतिशत से अधिक झुलसने वाले दलगोविंद बेहरा का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान कल निधन हो गया। इससे पहले पटाखों के निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में एक पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दूसरी ओर, गंभीर रूप से झुलसे तीन अन्य लोगों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में चल रहा है।