Home / Odisha / सुपारी देने वाले ने हत्यारे सिपाही को कानून के शिकंजे से बचाने का आश्वासन दिया : जयनारायण मिश्र

सुपारी देने वाले ने हत्यारे सिपाही को कानून के शिकंजे से बचाने का आश्वासन दिया : जयनारायण मिश्र

  • गोपाल दास पर मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और आदलत के आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

भुवनेश्वर। ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या की सुपारी देने वाले ने हत्यारे सिपाही को कानून के शिकंजे से बचाने का आश्वासन दिया था। यह दावा आज नेता प्रतिपक्ष तथा विपक्षी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्र ने किया है। मंत्री की हत्या का आरोपी गोपाल दास पर मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और इसके आधार पर आदलत के आदेश आने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना है। इधर, अपराध शाखा अभी तक मंत्री नव दास की हत्या के पीछे निलंबित एएसआई गोपाल दास के मकसद का खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन झारसुगुड़ा के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अदालत के बर्खास्त पुलिस वाले के मानसिक स्वास्थ्य पर फैसले ने ओडिशा में चल रहे राजनीतिक संकट को और बढ़ा दिया है।

विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा ने फिर से सत्तारूढ़ बीजद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति ने गोपाल दास को मंत्री को खत्म करने के लिए सुपारी दी थी, उसने भी आश्वासन दिया था कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि गोपाल की मानसिक स्थिति स्थिर है। भारतीय न्यायपालिका में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए सजा में ढील देने का प्रावधान है। अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पुलिस गोपाल को मानसिक रूप से अस्थिर साबित करने की कोशिश क्यों कर रही है। मिश्रा ने कहा कि पुलिस यह पता नहीं लगाना चाहती कि हत्या के पीछे कौन है और मकसद क्या था। ओडिशा सरकार उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इसी तरह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक विस्फोटक बयान दिया और दावा किया कि गोपाल ने अपनी भतीजी के लिए नौकरी के लिए नव किशोर दास से संपर्क किया था।

इधर, मिश्र ने कहा कि मुझे अभी तक समझ नहीं आया है कि ओडिशा सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है। क्राइम ब्रांच आरोपियों को बचाने के लिए सभी इंतजाम कर रही है। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।

मिश्र ने कहा कि गोपाल दास ने अपनी भतीजी के लिए नौकरी का अनुरोध करते हुए नव दास से संपर्क किया था। हो सकता है कि उस समय कुछ बुरा हुआ हो, जिसके कारण परिवार के सदस्यों ने मंत्री के खिलाफ साजिश रची। गोपाल की भतीजी से पूछताछ की जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा।

आरोपों पर टिप्पणी करते हुए बीजद विधायक शशि भूषण बेहरा ने कहा कि गोपाल दास की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के अदालत के फैसले ने विपक्ष के आरोपों को बाकी लोगों के सामने रख दिया है। अदालत के फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि गोपाल मानसिक रूप से अस्थिर नहीं है। बीजद सभी जांच प्रक्रिया का सामना करने के लिए तैयार है।

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *