-
लोगों से यथासंभव घर में रहने का आग्रह
पुरी. कोरोना वायरस को लेकर पुरी जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. पुरी जिला में आने वाले आगंतुकों की स्क्रीनिंग पिपिलि टोल गेट पर की जायेगी. यह जानकारी पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि इस रास्ते से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी तथा संदिग्ध पाये जाने पर उन्होंने वापस लौटा दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने लोगों से शांत रहने तथा नहीं घबड़ाने की अपील की है. टोल गेट पर यातायात, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आने वाले सभी वाहनों में सवार यात्रियों की स्क्रीनिंग की की जा रही है. इसके साथ ही जिले में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. उन्हें जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने है तथा कोरोना के प्रसार की संभावना का सामना करने के लिए उपस्थित रहने को कहा गया है.
जिलाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि अति जरूरत न हो तो घरों में ही रहें. उन्होंने कहा है कि कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल जिला के अधिकारियों को सूचित करें.