ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पाटपुर थाना क्षेत्र के डेंगड़ी में आज आत्महत्या के प्रयास में जहां पत्नी की मौत हो गयी, वहीं पति एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहा है। पीड़ितों की पहचान नीलेंद्री मोहंती और उनकी पत्नी जयसेन मोहंती के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। नीलेंद्री खारू बुरई के रहने वाले हैं और जयसेन डेंगाड़ी के रहने वाली थी। नीलेंद्री और जयसेन शिक्षक के रूप में काम करते थे। नीलेंद्री ब्रह्मपुर के कच्छखंडी उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षका थी, जबकि जयसेन जिले के बाहर एक स्कूल में पढ़ाती थी। दोनों से यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। इधर, पुलिस ने जयसेन का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …