-
मौके से दो सीरिंज और सरपंच को संबोधित एक हस्तलिखित पत्र मिला
-
हत्या के तरीके से पुलिस समेत सभी हैरान
अनुगूल। अनुगूल जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंबापाल गांव के सरपंच बालकृष्ण नायक की जहरीले इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गयी है। हत्या के इस अनूठे तरीके को लेकर पुलिस समेत स्थानीय लोग हैरान है। बताया जाता है कि शनिवार की रात बालकृष्ण ने हर दिन की तरह खाना खाया और अपने घर से कुछ गज की दूरी पर स्थित अपने चिकेन फर्म में सोने चले गए। देर रात कुछ बदमाश वहां पहुंचे और बालकृष्ण को पुकारा। जब बालकृष्ण बाहर आए, तो उन्होंने एक इंजेक्शन उनके हाथ में लगाया और वहां से भाग गए।
इंजेक्शन से बालकृष्ण के शरीर में जलन और उल्टी होने लगी। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जब उनके परिवार के सदस्यों को पता चला कि बालकृष्ण के साथ कुछ हुआ है, तो वे उन्हें अनुगूल अस्पताल ले गए और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक ले जाया गया। हालांकि, बालकृष्ण ने कटक के रास्ते में अंतिम सांस ली।
दिलचस्प बात यह है कि उनके परिवार के सदस्यों को दो सीरिंज और उनके बिस्तर के पास बालकृष्ण को संबोधित एक हस्तलिखित पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि यह 25 जनवरी को होना था, क्योंकि आपने मेरे आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया था। आज आप अपने गांव के लिए शहीद हो रहे हैं।
हत्या के इस तरीके, बरामद पत्र और दो सीरिंज ने अनुगूल सदर पुलिस को हैरान कर दिया है। इस तरीके को लेकर लोग भी हैरान हैं। किसी को अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया था और न ही अपराधियों का पता लगा था।
इस बीच, पुलिस ने बालकृष्ण की मौत की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।