केंदुझर। जिले में पंडापड़ा थानांतर्गत जंघिरा-तेंतलपासी रोड पर कल रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरिचंदनपुर प्रखंड के खुदापसी गांव के लालमोहन राऊत और सुंदरगढ़ जिले के कोयडा थाना क्षेत्र के पटमुंडा गांव के विद्याधर बारिक के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों समुदी जंघिरा बाजार से घर लौट रहे थे। पहले दोनों पीड़ितों को गंभीर हालत में हरिचंदनपुर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …