-
विशेष दस्ते व सीसीटीवी के जरिये लगायी जाएगी रोक
भुवनेश्वर। आगामी 10 मार्च से प्रारंभ हो रही दसवीं बोर्ड की परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नकल पर रोक लगाने लिए विद्यालय व जनशिक्षा विभाग ने विशेष दस्ते का गठन किया है, जो अचानक केन्द्रों पर जाकर चेक करेगी। इन दस्तों की गतिविधियों के संबंध में किसी को सूचना नहीं होगी और यह पूर्ण रुप से गुप्त होगी। इसी तरह परीक्षा में नकल रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाने के लिए निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र प्रत्येक जिले के हब में पहुंच चुके हैं। परीक्षा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर में जिला प्रशासन के साथ चर्चा भी हो चुकी है। प्रश्नपत्र हब से परीक्षा केन्द्रों में प्रश्नपत्र को ले जाने के लिए विशेष लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखकर कदम उठाये जा रहे हैं।
उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे परीक्षा बिना किसी तनाव के दें। उन्होंने कहा कि यह उनकी अंतिम परीक्षा नहीं है। इसलिए बिना किसी तनाव के परीक्षा में बैठें।