भुवनेश्वर। स्थानीय मंचएश्वर लाफेस्टा मण्डप के उन्मुक्त मंच पर सायंकाल आपणो परिवार भुवनेश्वर ने अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में मनाई फूलों की होली। अवसर पर कोलकाता से पधारे राजस्थानी गायकों की टोली लाडला ट्रूप ने खूब मचाया धमाल।परिवार के सचिव दिलीप चंदुका, संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, संयोजक जितेंद्र अग्रवाल,कमल अग्रवाल के साथ साथ कमल चंदुका, सुशील अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल और जनसंपर्क अधिकारी राजेश जैन आदि ने आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।सच कहा जाय तो आयोजित फूलों की होली पूरी तरह से मर्यादित रही और आपसी भाईचारे की परिचायक सिद्ध हुई।
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …