Home / Odisha / आपणो परिवार भुवनेश्वर ने‌ मनाई फूलों की होली

आपणो परिवार भुवनेश्वर ने‌ मनाई फूलों की होली

भुवनेश्वर। स्थानीय मंचएश्वर लाफेस्टा मण्डप के उन्मुक्त मंच पर सायंकाल आपणो परिवार भुवनेश्वर ने अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में मनाई फूलों की होली। अवसर पर कोलकाता से पधारे राजस्थानी गायकों की टोली लाडला ट्रूप ने खूब मचाया  धमाल।परिवार के सचिव दिलीप चंदुका, संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, संयोजक जितेंद्र अग्रवाल,कमल अग्रवाल के साथ साथ कमल चंदुका, सुशील अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल और जनसंपर्क अधिकारी राजेश जैन आदि ने आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।सच कहा जाय तो आयोजित फूलों की होली पूरी तरह से मर्यादित रही और आपसी भाईचारे की परिचायक सिद्ध हुई।
Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात

    देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …