भुवनेश्वर। बिस्वास,भुवनेश्वर का होलिका-दहन और बंधुमिलन पहली बार मेफेयर वाटिका के सामने 6मार्च को शाम में 8.00 बजे से आयोजित होगा। बिस्वास,भुवनेश्वर के सचिव चन्द्रशेखर सिंह ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से यह आयोजन स्थानीय गजपतिनगर दुर्गामण्डप प्रांगण में होता था, लेकिन इस वर्ष से यह आयोजन मेफेयर वाटिका के ठीक सामने आयोजित होगा। आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा स्थानीय हिन्दी हास्य कवि किशन खण्डेलवाल के नेतृत्व में हास्य कवि सम्मेलन जिसमें अनेक स्थानीय हिन्दी कवि-कवयित्री अपनी कविताएं के माध्यम से बंधुमिलन के यादगार बनाएंगे। होलिका दहन हिन्दू पंचांग द्वारा निर्धारित समय पर ही होगा। होली के स्वरुचि रात्रि भोज में परम्परागत भोजन पूआ-पूडी, कटहल का दम, चटपटे व्यंजन, पकौड़ी, कुल्फी और ठडई आदि का इंतजाम रहेगा। रंग-गुलाल लगाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। बिस्वास,भुवनेश्वर के होलिका-दहन और बंधुमिलन में बिस्वास के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यगण अध्यक्ष संजय झा तथा सचिव चन्द्रशेखर सिंह की ओर से सादर आमंत्रित हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
