भुवनेश्वर। कम लागत वाली एयरलाइन अकासा एयर 17 अप्रैल से भुवनेश्वर से बेंगलुरु और पुणे के लिए दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी। बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, उड़ान क्यूपी1381 बेंगलुरु से सुबह 5.40 बजे उड़ान भरेगी और भुवनेश्वर सुबह 7.50 पहुंचेगी। इसी तरह से फ्लाइट क्यूपी1382 भुवनेश्वर से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरेगी और 10.50 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं, फ्लाइट क्यूपी1383 पुणे से 11 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगी। फ्लाइट क्यूपी1384 भुवनेश्वर से दोपहर 2.05 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4.20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।