जयपुर, संजीवनी घोटाले मामले में अभियुक्त करार दिए जाने से खफा केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इसका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि कम से कम इस बहाने केस आगे बढ़ेगा।
एसएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घोटाले में गजेंद्र सिंह खुद मुल्जिम है, साथ ही उनकी पत्नी, साले, पिताजी, माताजी के भी नाम है। उनकी माताजी का देहांत हो चुका है। गहलोत ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, फिर भी अफसोस है कि ऐसे घपलेबाज को पीएम ने मंत्री बना रखा है।
गहलोत ने कहा कि मानहानि केस के बहाने अब कम से कम राष्ट्रीय स्तर पर यह घोटाला चर्चा में आएगा। देश भर में ईडी छापे डाल रही है, लेकिन संजीवनी पर क्यों नहीं ? अमित शाह के पास कॉपरेटिव मंत्रालय है, उन्हें एक्शन लेना चाहिए।
इससे पहले गहलोत ने 21 फरवरी को कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह के परिवार के लोग शामिल हैं। इस मामले में लगभग 50 आरोपित हैं। उनके इस बयान के ग्यारह दिन बाद अब केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिल्ली कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है।
साभार -हिस