-
बढ़े मूल्य कम करने की केन्द्र सरकार से मांग
भुवनेश्वर। बीजू महिला जनता दल ने शुक्रवार को रसोई गैस के मूल्य में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि बढ़ी हुई दर वापस ली जाए।
आज सुबह बीजू महिला जनता दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजभवन के सामने इस मुद्दे को लेकर धरना देने के लिए पहुंचे। उन्होंने इसके खिलाफ प्रतिवाद करते हुए धरना स्थल पर चूल्हा जलाया। उनके हाथ में सिलिंडर भी थे।
इस अवसर पर बीजू महिला जनता दल के पदाधिकारियों ने मोदी सरकार को जनविरोधी होने का आरोप लगया। बीजद के वरिष्ठ नेता तथा भुवनेश्रर के मेयर सुलोचना दास ने कहा कि मोदी सरकार ने गैस सिलिंडर का मूल्य इतना बढ़ाकर परिवारों के लिए जीना दुभर कर दिया है। गैस सिलिंडर इतने महंगे हो गये हैं कि गरीब लोगों को काफी समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है।
धरना कार्यक्रम में विधायक सौम्यरंजन पटनायक भी पहुंचे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले में उत्तर मांगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना चला कर रियायत दर पर सिलिंडर प्रदान किया था। माताओं के आखों का आंसु पोछने के लिए यह योजना बनायी गई थी, लेकिन वर्तमान में रसोई गैस के जो कीमतें आसमान छू रही हैं, उससे केवल परिवार के माताओं की नहीं बल्कि पूरे परिवार के आखों से आंसु निकल रहे हैं। इसलिए केन्द्र सरकार को चाहिए कि रसोई गैस के कीमतों को कम करें ताकि गरीब लोगों को लाभ हो।
उन्होंने कहा कि 2014 में रसोई गैस की कीमत जहां 410 रुपये थी, वहीं आज यह लगभग तीन गुना बढ़ चुकी है। यही कारण है कि लोग अब रसोई गैस रिफिल कराने के बजाय पुनः लकड़ी का इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वे इसकी कीमत कम करे।