भुवनेश्वर। लिंगराज मंदिर समेत एकाम्र इलाके के 14 मंदिरों की उन्नति के लिए चार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
इससे पहले उन्होंने एएसआई के अधिकारियों के साथ इन 14 मंदिरों को दौरा किया। इन मंदिरों में पूजारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी बात की।
इसके बाद उन्होनें पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लिंगराज मंदिर के रोष घर व इसके पास दो और मंदिरों की मरम्मत होगी। इसमें कुल एक करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
