-
त्रिकोणीय प्रे्रम हत्या का कारण
-
आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
संबलपुर। पीएचडी मैदान से मिले रक्तरंजित लाश की शिनाख्त कर ली गई है। लाश की पहचान सूरज गंड (30) के तौरपर किया गया है तथा वह साखीपाड़ा निवासी सुबल गंड का पुत्र था। लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस की तत्परता भी बढ़ गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में हरसंभव जगहों पर छापामार रही है, किन्तु आरोपी अब भी उनकी पकड़ से दूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शांतिनगर स्थित एक प्राईवेट संस्था में बतौर सिक्युरिटी गार्ड तैनात था। शनिवार की अपराहन उसे वेतन मिला, इसके बाद से ही वह गायब हो गया था। देर रात उसकी खुन से सनी लाश पीएचडी मैदान से बरामद किया गया। मामले की खबर पाकर अंईठापाली पुलिस के अधिकारी तत्काल मौकाए वारदात पर पहुंचे, किन्तु लाश की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस को जांच में परेशानी हो रही थी। अंतत: लाश की शिनाख्त हुई और पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दिया है। बताया जाता है कि त्रिकोणीय प्रेम के कारण ही सूरज की हत्या कर दी गई और उसकी लाश को फेंंक दिया गया। अंईठापाली थाना प्रभारी योगेश पंडा ने बताया फिलहाल सिरे से इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की असलियत सामने आएगी। खबर लिखे जानेतक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई थी।