भुवनेश्वर. कोरोना को ध्यान में रखकर भुवनेश्वर व कटक के समस्त शापिंग मालों को सोमवार से बंदकर दिया गया है. ये आगामी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कमिशनरेट पुलिस ने इस संबंध में रविवार देर रात ट्विट कर यह जानकारी दी थी. कमिशनरेट पुलिस ने ट्विट कर कहा था कि ओडिशा अर्बन पुलिस एक्ट के सेक्शन-35 के तहत इस तरह का निर्देशनामा जारी किया है. आगामी 31 तक यह बंद रहेंगे. भीड़भाड़ से बचने के लिए यह निर्णय किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
