-
नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर लूट लिया सोने का गहना
-
भाभी और चाची के साथ युवा ट्यूशन मास्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
-
7 लाख से अधिक के जेवरात, मोटरसाइकिल एवं नकदी बरामद
बालेश्वर। जिले की पुलिस ने एक युवा ट्यूशन मास्टर को गिरफ्तार करते हुए उसके लूटने के तौर-तरीके का भंडाफोड़ किया है। बताया जाता है कि वह नाबालिग लड़की से काफी चतुराई से घर से सोने गहने चोरी करवाकर लेता था। घर के लॉकर से सोने के गहने गायब होने की शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पूरी तो पूरी सच्चाई सामने आयी।
पुलिस इस घटना में नाबालिक को थाने में हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में मुख्य आरोपी तथा ट्यूशन मास्टर रेमुणा थाना कुरुणिया पटना अंचल के युवक को गिरफ्तार किया। इसके साथ-साथ उसकी भाभी एवं चाची को गिरफ्तार किया गया है।
घटना बालेश्वर शहर के सहदेवखुंटा थाना अधिन हरिपुर गांव की है, जहां 22 फरवरी को एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी।
मिली सूचना के अनुसार, नाबालिग लड़की कोविद-19 के दौरान रमुणा थाना अंचल के इस युवक के पास ऑनलाइन ट्यूशन के जरिए पढ़ती थी। इस ऑनलाइन ट्यूशन के जरिए आरोपी मास्टर ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसके बाद नाबालिक की साथ कुछ अंतरंग फोटो एवं वीडियो अपने पास रखकर, उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसमें शिकार होने के बाद ट्यूशन मास्टर की इच्छा अनुसार नाबालिग अपने घर के सोने के जेवरातों की चोरी कर उसको दे देती थी। इन चोरी के गहनों को ट्यूशन मास्टर सिंला थाना अंचल में उसके संपर्क की भाभी एवं चाची के पास गिरवी रख रुपया ले आता था। इसके साथ ही नाबालिग के घर से लाए गए कुछ जेवरात को बालेश्वर एवं निधिपडा में दो बैंक से गोल्ड लोन उठाया था। इस लोन की राशि दो लाख 20 हजार थी, जिससे उसने एक मोटरसाइकिल खरीदी थी।
गिरफ्तार किए गए ट्यूशन मास्टर एवं उसके भाभी एवं चाची को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है एवं उनके पास से सात लाख से ज्यादा के सोने, दे लाख रुपये से खरीदी गई मोटरसाइकिल एवं नकद 20 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। इस घटना में और भी दो आरोपी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार है।