भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के डमणा इलाके में निर्माणाधीन एक अपार्टमेंट के पास आज सुबह एक महिला का शव लटका मिला। बिल्डिंग की बाउंड्री के पास एक छोटे से केबिन में महिला का शव लटका मिला।
जानकारी के मुताबिक शव की शिनाख्त झिली बेहरा के रूप में बतायी गयी है। महिला पिछले 24 घंटे से लापता थी और पटिया के उसके परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। चंद्रशेखरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मौत, आत्महत्या या किसी और चीज के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।