- 
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा
 
भुवनेश्वर। बौद्ध जिले में एक किसान की मौत तथा किसानों की समस्या व धान की मंडी के मुद्दे को लेकर प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने आज विधानसभा में राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए मिश्र ने कहा कि किसानों की समस्या व धान मंडी में किसानों के धान की खरीद में अव्यवस्था का मुद्दा विपक्ष बार-बार उठा रहा है, लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं आ रहा है। समस्या का समाधान हो नहीं रहा है। यह दुःखद है।
उन्होंने कहा कि बौद्ध जिले में एक किसान की मौत हो गई है। उनका धान मंडी में नहीं उठाया जा रहा था। उनके पास 25 जनवरी का टोकन था। लंबे समय तक उनका धान नहीं उठाया जा रहा था। वह हार्ट के मरीज थे। मंडी में वह धान बेचने के लिए गये थे। वहां उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि किसानों से धान सही समय पर उठाया नहीं जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा धान के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2040 रुपये नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि टोकन सिस्टम ही इस समस्या का मूल कारण है। इसलिए इस व्यवस्था को समाप्त कर जिला स्तरीय प्रोक्योरमेंट कमेटी के अधिकार दिया जाना आवश्यक है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		