-
हत्या या आत्महत्या? मौके की परिस्थिति बनी जांच पड़ताल का विषय
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
शनिवार को शाम करीब सात बजे शहर के मुख्य मार्ग स्थित एक मकान से एक महिला की जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की है। लाश के चेहरा ओर छाती का हिस्सा आधा जला हुआ नजर आ रहा है।
जिस कमरे में लाश बरामद की गई है, वहीं दूसरी ओर एक सोफा सेट एवं गद्दा बिछा हुआ था और गद्दे पर फुले हुए गुब्बारे बिखरे हुए नजर आए। मृत शरीर के पास एक पांच लीटर का प्लास्टिक का डिब्बा बंद पड़ा हुआ नजर आया।
इस मौके का सबसे अहम पहलू यह है कि शरीर जला हुआ रहने के बाद भी कमरे में रखे गए किसी भी समान पर जले हुए का निशान नजर नहीं आया है। सवाल यह उठ रहा है कि महिला के जलने के समय कोई घर में था या नहीं? अगर था तो उसे बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया गया?
अगर ये दुर्घटना है, तो आग लगने के बाद सहायता के लिए महिला की चिल्लाने की आवाज सुनाई क्यों नही दी? अगर यह आत्महत्या है, तो इसका कारण क्या हो सकता है? या फिर उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप एक सोची-समझी चाल के तहत देने की कोशिश की गई? ऐसे कई अनसुलझे सवाल मौका-ए-वारदात पर खड़े हो गए हैं, जो घटनास्थल की नजाकत को देखते हुए उत्पन्न हो रहे हैं, जो एक गंभीरता से जांच पड़ताल का विषय बन गया है। सही जांच पड़ताल करने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।
इस मौके की जानकारी मृतक के परिजनों से लेने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ बताने के लिए इनकार किया। घटना की जानकारी मिलने पर राजगांगपुर थाना प्रभारी गोकुलानंद साहु एवं अन्य थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करने के साथ मृतक की लाश वाले कमरे को सील कर दिया।देर रात गए तक पुलिस परिजनों से पुछताछ की। वहीं सांइटिफिक टीम भी देर रात गए मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर वापस लौट गए।
मृतक स्व अनील राजूका की पत्नी ललिता राजूका है और उनके एक बेटा हर्ष राजूका एवं बेटी शिवानी राजूका है।
रविवार सुबह पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम करने वाले सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉ जगदीश चन्द्र टोप्पो का कहना है कि मृतक का शरीर अधिकांश जला हुआ है और शरीर में कहीं भी चोट का निशान नहीं नजर आया है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर मृतक के एक रिश्तेदार संबलपुर निवासी बजरंग अग्रवाल ने घटना को लेकर अपना बयान में कहा कि उन्हें शक है।सही जांच पड़ताल करने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।
मृतक का पति अनील राजूका की मौत विगत कुछ महीनों पहले हो चुकी है और वे शहर के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी रहे।
वहीं दूसरी ओर डॉ का बयान और मृतक के रिश्तेदार का कहने में काफी अंतर है। साथ ही साथ मौके की नजाकत कुछ ओर ही बयां कर रही है जो एक गंभीर जांच का विषय बन गया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर शहर में शोक की लहर नजर आई है।