सोनपुर। जिले में आबकारी विभाग ने आज एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। सोनपुर जिला आबकारी अधिकारी सुमति त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह गश्त के दौरान आबकारी अधिकारियों ने कुंज चौक पर छापेमारी के दौरान मनुमुंडा की ओर से एक एम्बुलेंस को आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की। हालांकि, एंबुलेंस के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद उसका पीछा किया गया तो आखिरकार एंबुलेंस सदर चौक पर रुकी।
एंबुलेंस की गहन जांच से पता चला कि यह गांजा के 420 पैकेट ले जा रही थी, प्रत्येक पैकेट में 1 किलो गांजा था। चालक की पहचान छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तेलीबंद गांव के उपेंद्र साहू के रूप में हुई है। उसने खुलासा किया कि वह गांजे को ओडिशा के बौध जिले के मनुमुंड से छत्तीसगढ़ ले जा रहा था। आबकारी अधिकारियों ने गांजा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।