रायगड़ा। जिले के काशीपुर प्रखंड के शंकरदा पंचायत के खड़िकाजोड़ी गांव में आपसी कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले तोयापुट गांव के संवाद मांझी का अपनी पत्नी सुनीता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और वह खड़िकाजोड़ी गांव में अपने माता-पिता के घर रह रही थी। संवाद सुनीता को वापस अपने घर लाने के लिए खड़िकाजोड़ी गांव में अपने ससुराल गया था। इस दौरान संवाद की सुनीता के साथ बहस हो गयी और गुस्से में आकर उसने उसका गला काट दिया।
पत्नी की हत्या करने के बाद संवाद अपने गांव तोयापुट लौट आया और मानसिक संतुलन बिगड़ने पर गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
साथी ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में बचाया और 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग करके उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर रायगड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।