-
28 को विधानसभा का घेराव करेगा भाजपा युवा मोर्चा
भुवनेश्वर। नव किशोर दास हत्या की सही जांच, साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई, राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आगामी 28 फरवरी को विधानसा का घेराव करेगी। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इराशीष आचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने बुधवार को इस मामले में जो बयान दिया, वह दुःखी करने वाला है। एक प्रभावशाली मंत्री के दिनदहाड़े हत्या होना राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को स्पष्ट करता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में षड्यंत्रकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है। हत्या के 26 दिनों बाद भी जांच में किसी प्रकार की प्रगति नहीं है। राज्य सरकार इस मामले में राज्य की जनता को मूरख बनाने का प्रयास कर रही है। इसलिए इस मामले में य़ुवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
