-
15 फीट उच्च गोपबंधु की पूर्ण प्रतिमूर्ति, शिव मंदिर, संग्रहालय, बाल पार्क, परिक्रमा रास्ता, व सूचना केन्द्र का लोकार्पण
-
त्याग ही मनुष्य को महान बनाता है – मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज उत्कल मणि गोपबंधु के जन्म स्थान सुआंडो पहुंच कर उनके रुपांतरित जन्मपीठ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 15 फीट उच्च गोपबंधु के पूर्ण अवयव प्रतिमूर्ति, शिव मंदिर, संग्रहालय, बाल पार्क, परिक्रमा रास्ता, व सूचना केन्द्र का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपबंधु एक युगपुरुष थे। ओडिशा के लोग हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उनकी स्मृति की रक्षा के लिए जितना भी किया जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि त्याग से ही मनुष्य महान बनता है। गोपबंधु ने अपने जीवन के जरिये यही संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि फाइव-टी योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के महापुरुषों के जन्म स्थानों का रूपांतरण करने की योजना बनायी है। इसी क्रम में यह आयोजन हो रहा है। आने वाले दिनों में मधुसुदन दास, फकीर मोहन सेनापति, गंगाधर मेहेर, बलिदानी लक्ष्मण नायक व अन्य महापुरुषों के जन्म स्थानों का कायाकल्प किया जाएगा।