- 
दो बचायी गयीं, एक की मौत
 
कटक। जिले के निश्चिंतकोइली थाना क्षेत्र के साधकनगर गांव के पास लूना नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि दो स्थानीय लोगों ने बचा लिया। तीनों नाबालिग बहनें बतायी गयी हैं। मृतका की पहचान आठवीं कक्षा की छात्रा मुजप्राण साहू के रूप में हुई है, जबकि ग्रामीणों द्वारा बचाई गई उसकी बहनें रिद्धि और सिद्धि हैं।
तीनों लड़कियां अपने दिवंगत दादा के 11वें दिन के कर्मकांड के लिए नदी पर गई थीं। रस्मों के बाद लड़कियां नहाने के लिए नदी में उतरीं। अचानक वे गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगी। मदद के लिए उनकी पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। दुर्भाग्य से वे केवल दो लड़कियों को बचा सके, जबकि तीसरी डूब गई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		