-
पुरुबाई कन्याश्रम की कुल नौ छात्राएं अस्पताल में भर्ती
बालेश्वर। जिले के सोरो में जापानी इंसेफेलाइटिस के प्रकोप को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। यहां पुरुबाई कन्याश्रम की और चार छात्राएं कल इस बीमारी की शिकायत के बाद जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया जाता है कि इनकी हालत बिगड़ गयी थी। इन चारों की पहचान राखी संथारा (7), नंदिनी सिंह (15), पूर्णिमा दास (15) और रक्षा सिंह (6) के रूप में बतायी गयी है। इनका सोरो मेडिकल सेंटर में इलाज किया जा रहा था, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उन्हें डीएचएच में स्थानांतरित कर दिया गया।
इससे पहले सोमवार को कन्याश्रम की पांच छात्राओं को जापानी इंसेफेलाइटिस से पॉजिटिव पाया गया था। इनको डीएचएच में भर्ती कराया गया है।
इस आवासीय विद्यालय के 26 लड़कियों के रक्त के नमूने पिछले सप्ताह परीक्षण के लिए भेजे गए थे और पांच नमूने सकारात्मक पाए गए थे।
पिछले शुक्रवार को कन्याश्रम की तीन छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं थी और उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां नीलगिरि के दहनिमारा क्षेत्र की दसवीं कक्षा की एक छात्रा की शनिवार को मौत हो गई थी। स्कूल की 24 छात्राओं को दस्त और गंभीर सिरदर्द के कारण सोरो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि, सोरो अस्पताल में बीमार छात्रों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने जापानी इंसेफेलाइटिस के फैलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि छात्र किसी तरह के वायरल संक्रमण से पीड़ित थे और उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है।