भुवनेश्वर। ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्याकांड से जुड़ी एक और तस्वीर सामने आयी है। इसमें देखा जा रहा है कि हत्या का आरोपी गोपाल दास 29 जनवरी की दोपहर झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में गांधी चौक पर मंत्री के अपनी कार से उतरने के तुरंत बाद एक करीबी रेंज से निशाना साध रहा है। हालांकि भीड़ के कारण गोपाल दास की सर्विस रिवाल्वर दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन तस्वीर में देखा जा रहा है कि आरोपी नव किशोर दास के ठीक सामने अपने दोनों हाथों को उठाए हुए है। माना जा रहा है कि मंत्री को निशाना बनाते हुए उसने हाथ उठाया है। इस तस्वीर में नव किशोर दास के समर्थकों को भी मंत्री के गांधी चौक पहुंचने पर फूलमालाओं से स्वागत करते देखा जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
