-
ईएसआई निगम की 190वीं बैठक में लिया गया फैसला
भुवनेश्वर। ओडिशा को जल्द ही बालेश्वर में 30 बिस्तरों वाला एक नया ईएसआई अस्पताल मिलेगा। कल ईएसआई निगम की 190वीं बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है।
ईएसआई निगम ने ओडिशा के बालेश्वर, कर्नाटक के बेलगावी, तेलंगाना के शमशाबाद, महाराष्ट्र के बारामती, आंध्र प्रदेश के कुरनूल, राजस्थान के किशनगढ़ और अजमेर और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नए ईएसआई अस्पताल खोलने का फैसला किया है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि चंडीगढ़ में ईएसआई निगम की 190वीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए भारत के श्रम जीवों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये गए।
यादव ने एक अन्य ट्विटर पोस्ट में कहा कि बैठक में ईएसआई योजना को लागू करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों और सिक्किम को वित्तीय सहायता जारी रखने का भी फैसला किया गया।