-
जय नारायण मिश्र ने दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकार्ड की जांच की मांग की
-
कहा- इस हत्या मामले में पुलिस द्वारा जांच संभव नहीं, सीबीआई को सौंपा जाये मामला
भुवनेश्वर। ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या के मामले में सदन से वाकआउट करने के बाद प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने बड़ा बयान दिया है।
अपने बयान में उन्होंने मंत्री की हत्या में राज्य के 5-टी सचिव वीके पांडियन और विधायक प्रणव प्रकाश की संलिप्तता का संदेह जताया है। विधानसभा के सदन से वाकआउट करने के बाद भाजपा विधायकों के साथ विधानसभा के प्रवेश पथ पर धरना दिया और पत्रकारों से बातचीत में प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने कहा कि नव किशोर दास की हत्या के चार दिन पहले प्रणव प्रकाश दास व राज्य के 5-टी सचिव के बीच क्या बातचीत हुई थी। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी, उसे जानने के लिए दोनों को जांच के दायरे में लाना चाहिए। दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर कॉल रिकार्ड की जांच की जाए।
उन्होंने कहा कि यह कार्य क्राइम ब्रांच नहीं कर सकती। इस कारण हम मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह हत्या सरकार प्रायोजित हत्या है। जहां सरकार स्वयं मार रही है, वहीं सारी जनता असुरक्षित है।