-
प्रस्ताव के खिलाफ भाजपा विधायक सर्वदलीय बैठक से बाहर आ गये
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र में विधायकों के वर्चुअल मोड में शामिल होने के लिए प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है। विधानसभा सत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए आहुत बैठक में इस प्रस्ताव का भाजपा विधायकों ने विरोध किया और बैठक से बाहर आ गये।
नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र ने कहा कि संसद में या फिर किसी राज्य के विधानसभा में इस तरह की व्यवस्था नहीं है। इसलिए ओडिशा विधानसभा में ऐसी व्यवस्था क्यों होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को सदन में आकर सदन की कार्यवाही मे शामिल होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार से ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा को सुचारु रूप से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीजद के ओर से वित्त मंत्री निरंजन पुजारी, विधायक प्रणव प्रकाश दास, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेततक प्रशांत मुदुली शामिल हुए थे। इसी तरह भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र, विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन माझी तथा कांग्रेस के विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र उपस्थित थे। माकपा विधायक लक्ष्मण मुंडा भी बैठक में उपस्थित थे।