भुवनेश्वर। नव किशोर दास की हत्या एक्सिडेंटल डेथ नहीं है। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने यह बात कही। पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि नव किशोर दास की हत्या अकस्मात नहीं हुई है। यह किसी प्रकार से एक्सिडेंटल डेथ नहीं है। काफी दिनों के षडयंत्र है। नव किशोर दास की मौत घटनास्थल पर ही हुई है। जांच एजेंसियां ठीक से काम नहीं कर रही हैं। इस कारण जांच एजेंसियों पर लोगों का संदेह बढ़ रहा है।
