ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के चिकिटि प्रखंड के सोरला गांव में एक आयोजन के दौरान लोकप्रिय ओलीवुड कॉमेडियन तत्व प्रकाश सतपथी उर्फ पप्पू पमपम पर किये गये पथराव में वह बाल-बाल बच गये। यह घटना कल रात हुई। जानकारी के मुताबिक, पथराव की घटना में एक डिजिटल डिस्प्लेर क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रदर्शन के दौरान मंच पर कॉमेडियन पर पानी की बोतलें भी फेंकी गयी। हालांकि वे खुद को बचाने में कामयाब रहे। पानी की बोतल कथित तौर पर समूह के एक अन्य सह-अभिनेता को लगी।
सूत्रों ने बताया कि पप्पू पमपम महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित गांव के दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए थे। पथराव की घटना के पीछे की सही वजह अभी साफ नहीं हो पाई थी। घटना के बाद पप्पू पमपम मंच से चले गए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
