Home / Odisha / विधानसभा में बेपर्दा करेंगे नव किशोर दास की हत्या के रहस्य – जय नारायण मिश्र

विधानसभा में बेपर्दा करेंगे नव किशोर दास की हत्या के रहस्य – जय नारायण मिश्र

  • कहा-मैं जल्द ही ओडिशा विधानसभा में एक खुलासा करूंगा

  • लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इस जघन्य हत्या के पीछे है कौन

भुवनेश्वर। नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्र ने आज कहा कि वह ओडिशा विधानसभा के आगामी सत्र में नव किशोर दास की नृशंस हत्या के रहस्य का पर्दाफाश करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैंने मीडिया के सामने कई तथ्य रखे हैं और नव किशोर दास हत्याकांड सहित कई मुद्दे हैं, जिन्हें मैं ओडिशा विधानसभा में उठाऊंगा। मैं जल्द ही ओडिशा विधानसभा में एक खुलासा करूंगा। लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इस जघन्य हत्या के पीछे कौन हैं और जब मैं उनका नाम लिये बिना संदर्भ दूंगा तो वे समझ जाएंगे।

मिश्र ने आगे आरोप लगाया कि जो लोग नव किशोर दास की हत्या में शामिल हैं, वे उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि कई हाई प्रोफाइल लोग हत्या में शामिल हैं, इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

मिश्र ने यहा भी दावा किया कि यह भी कोशिशें की जा रही हैं कि आरोपी छूट जाए।

मिश्र ने आरोप लगाया कि नव किशोर दास की हत्या के पीछे जो लोग हैं, उनके द्वारा मेरे खिलाफ ऐसी साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। ओडिशा पुलिस एक राजनीतिक उपकरण बन गई है, जिसके कारण विवाद हुआ है।

उन्होंने कहा कि षड्यंत्रकारी मेरे खिलाफ प्रायोजित कार्यक्रम कर रहे हैं। मुझे मैनेज करने में विफल हो रहे हैं, यही कारण है कि मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। नव दास हत्या मामले के रहस्यों पर परदा हटाने के कारण वे मुझसे भयभीत हैं। मेरे खिलाफ यदि किसी प्रकार के आरोप में मेरे साथ वे चर्चा चाहते हैं तो मैं उनसे चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में यदि मेरे बारे में मुद्दा उठाया जाएगा, तब मैं भी इसके लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को किन्नरों को उनके सरकारी आवास के बाहर धरना देने के लिए प्रायोजित तरीके से भेजा गया था। विरोध के बाद वे मुझसे मिठाई खाकर व आशीर्वाद देकर गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऊपर से उन्हें विरोध करने के लिए निर्देश था। इसी तरह आज भी कुछ लोग विरोध करने के लिए आये हैं। नव दास के हत्या षड्यंत्र में शामिल लोग प्रायोजित तरीके से इस तरह के मेरे खिलाफ आंदोलन करना रहे हैं।

नेता को हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए – बीजद

विपक्ष के नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद के वरिष्ठ नेता शशि भूषण बेहरा ने कहा कि जब भी कोई दुर्भाग्यपूर्ण मुद्दा या कोई अन्य मुद्दा हुआ है, बीजद ने ओडिशा विधानसभा में इस पर चर्चा की है। प्रत्येक राजनीतिक नेता को भी कुछ शालीनता बनाए रखनी चाहिए और किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात

    देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …