कोरापुट। कोरापुट रेलवे स्टेशन से लगभग छह किलोमीटर दूर सुकू स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। इससे रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया और मार्ग पर दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
बताया जाता है कि किरंदुल से विशाखापट्टनम की ओर जाने वाली ट्रेन कोयले से लदी थी। इसके छह डिब्बे पटरी से उतर गये, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद जगदलपुर और विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस बीच, सूचना मिलते ही राहत व बचाव की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेषज्ञ टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
