भुवनेश्वर। केन्द्रीय रेल व टेक्सटाइल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने आज ओडिशा के जगतसिंहपुर लोकसभा के पारादीप पोर्ट का दौरा कर यहां की गतिविधियों एवं ‘विकास तीर्थ योजना’ का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्हें पोर्ट की सीआईएसएफ यूनिट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पोर्ट के उपाध्यक्ष एके बोस ने उन्हें पोर्ट के आपरेशन के बाहे में जानकारी दी। उनके साथ भाजपा के नेता भी शामिल थे।
वर्तमान में, 29 पोर्ट्स ऐसे हैं, जिनमें देश के 12 प्रमुख बंदरगाह शामिल हैं और एक रेल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो कार्गो के तेज़ और लागत बचत परिवहन में मदद करते है।