-
स्टार्स के मध्यावधि समीक्षा बैठक में शामिल हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
भुवनेश्वर। विद्यालयों में शिक्षा को मजबूत करने के लिए भुवनेश्वर में दो दिवसीय स्ट्रेंगदेनिंग टिचिंग लर्निंग एंड रेजल्ट फार स्टेट्स (स्टार्स) कार्यक्रम की मध्यावधि समीक्षा बैठक आयोजित की गई। केन्द्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इस बैठक में शिरकत की।
प्रधान ने कहा कि बैठक में स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के कौशल विकास पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कौशल विकास होने पर छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
इस परियोजना को छह राज्यों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इन छह राज्य जैसे ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में इस कार्यक्रम के प्रगति को लेकर समीक्षा की गई।
बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में स्टार्स कार्यक्रम की बड़ी भूमिका है। समग्र शिक्षा अभियान के साथ-साथ परियोजना के कार्यान्वयन वाले छह राज्यों में पांच हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।