भुवनेश्वर। संबलपुर में बुधवार को एक आंदोलन कार्यक्रम के दौरान प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र व महिला आईसीसी के बीच झड़प के मामले में मिश्र के खिलाफ आज भुवनेश्वर में बीजद महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं सड़क पर उतर गयीं।
लोअर पीएमजी चौक पर बीजद महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जय नारायण मिश्र को प्रतिपक्ष के नेता पद से हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महिला आईआईसी के प्रति जय नारायण ने जिस ढंग से अशालीन व्यवहार किया है, वह निंदनीय है। उनके खिलाफ निश्चित रुप से कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके खिलाफ भाजपा भी कार्रवाई करे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
