-
नेता प्रतिपक्ष ने कहा-संबलपुर में बीजद के गुंडे आये थे मारने
-
मंत्री नव किशोर दास की नृशंस हत्या का मुद्दा उठाया तो बीजद ने हमले सहित कार्रवाई शुरू कर दी
भुवनेश्वर। संबलपुर में कल एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ हुई हाथापाई को लेकर राजनीति विवाद के बीच नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्र ने सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजद उनकी हत्या की साजिश रच रही है और उनके गुंडे संबलपुर में मारने के लिए गये थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आज चौंकाने वाले बयान कर देकर राजनीति को और हवा दे दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब उन्हें खत्म करने की साजिश की जा रही है।
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) पर आरोप लगाते हुए मिश्र ने कहा कि जब मैंने स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की नृशंस हत्या का मुद्दा उठाना शुरू किया, तो बीजद ने मुझ पर हमले सहित कार्रवाई शुरू कर दी।
मिश्र के मुताबिक पैर में फ्रैक्चर होने के बाद वह पिछले कई दिनों से सर्किट हाउस में रह रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर बीजद के गुंडे मौके पर पहुंचे और संपत्ति में तोड़फोड़ की। अगर मैं मौके पर होता तो आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरे साथ क्या होता।
विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि उनके पीछे जाने के बजाय बीजद के गुंडों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहना चाहिए।
मिश्रा ने कहा कि मेरा मानना है कि वे बीजद के गुंडे मुझे खत्म करने आए थे और यह सत्ताधारी पार्टी द्वारा मुझे मारने की साजिश है, क्योंकि मैं कई मुद्दों और कुशासन को सुर्खियों में ला रहा हूं।