भुवनेश्वर. जगतसिंहपुर जिले में एक नवजात बच्ची मिली है. किसी ने बच्ची के फेंक दिया था. लोगों के देखने के बाद उसे अस्पताल लाया गया है. जिले के एरसमा प्रखंड के जिराइल पंचायत के एकघरिकिया पुल के पास से बच्ची मिली है. स्थानीय लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसे बचाया तथा पहले उसे एरसमा स्थित अस्पताल में भर्ती किया. बाद में उसकी स्थिति खराब होने के कारण प्रशासन ने उसे जगतसिंहपुर जिला मुख्यालय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. उधर, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
