कटक। दिव्यांग बच्चे किस तरह स्वालम्बी होकर आत्म मर्यादा सहित समाज में चल पाएँगे इस विषय पर छात्र,अभिभावक, शिक्षक एवं कमेटी सदस्यों साथ ओडिशा रॉइसिंग फ़ाउंडेशन के सौजन्य से रमा देवी शिशु बिहार (स्वतंत्र बौद्धिक अक्षमता विद्यालय )शिशु भवन प्रांगण में जागरूकता अभियान शिविर आयोजित हुआ।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात दिव्यांग छात्रों के द्वारा बहुत ही सुन्दर मनभावक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की महासचिव श्रीमती कुमकुम बोस ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए दिव्यांग बच्चे किस प्रकार स्वालम्बी हो पाएंगे, विषय पर कई सुझाव रखा एवं कहा कि बच्चों की उन्नति के लिए हम सदैव तत्पर हैं।
विद्यालय की कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा किस प्रकार बच्चों का चहुंमुखी विकास हो विषय पर शिक्षकों एवं अभिभावक को परामर्श देते हुए चर्चा की।इस विषय पर सभी अभिभावक एवं शिक्षकों को ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस परिपेक्ष्य में ओड़िशा राईसिंग फ़ाउंडेशन की प्रोग्राम मैंनेज़र सर्मिस्ठा मोहराना ने में किस प्रकार इन दिव्यांग बच्चों का लालन पालन के लिए मानसिक ,शारीरिक एवं भौतिक विकास के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न तरह की योजनाओं के विषय पर अपनी बात रखी।
ओडिशा राईजिंग फ़ाउंडेशन के सीईओ अक्षय सागर जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने रमा देवी शिशु बिहार का निरीक्षण के बाद देखा इस विद्यालय में बच्चों काबहुत अच्छे से ध्यान रखते हुए चहुंमुखी विकास हो रहा है, हम इस विद्यालय को हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे ।
विद्यालय उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष दास बाबू एवं अन्य कमेंटी सदस्यों के साथ ही साथ शिक्षक छात्र एवं अभिभावक ने उपस्थित रहकर शिविर क़ो सफल बनाया ।
विद्यालय की सहसचिव श्रीमती भारती बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही साथ कहा आज की ये शिविर बहुत ही उपयोगी रहा कई विषय में चर्चा भी हुई इसके लिए उपस्थित जनो के साथ ही साथ मीडिया बन्धु को भी धन्यवाद दिया।