भुवनेश्वर। मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर और शुद्धानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नाचीपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आज नाचीपुर स्थित इंस्टीट्यूट के परिसर में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने इस शिविर का उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि उनकी उपस्थिति ने आयोजकों की हौसला अफजाई की।
इस दौरान राज्यपाल ने नारी की महिमा का वर्णन किया और कहा कि आप सशक्तिकरण की बात क्या करते हैं, आज नारी की वजह से ही हम हैं, उसे सशक्तिकरण की जरूरत है। उन्होंने मारवाड़ी महिला समिति की भुरी-भुरी प्रशंसा की। यह हमारे लिए किसी अवार्ड से कम नहीं। उनके ओजस्वी भाषण ने पूरी सभा को रस से बांधा रखा और बच्चों को बहुत ही प्रेरणा मिली। आज 68 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवं 100 बच्चों का दंत परीक्षण और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके साथ ही उपस्थित बच्चों को अंगदान के विषय में जानकारी दी गई एवं 4 बच्चों ने नेत्रदान का फॉर्म भी भरा। मारवाड़ी महिला समिति ने सहयोग के लिए सभी के प्रति हृदय से कृतज्ञता अप्रित की।