भुवनेश्वर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भुवनेश्वर के तत्वावधान में 14वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ यहां के कीट चेस हॉल में किया गया। यह कार्यक्रम 12 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिनमें 10 जिलों के लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे। ये 10 जिले हैं लखीसराय, पश्चिम सिंगभूम, सुकमा, लातेहार, कांकेर, नारायणपुर, गढ़चिरौली, लोहरदगा, राजनांदगांव और गिरिडीह। इन 200 प्रतिभागियों के साथ सीआरपीएफ के 20 जवान भी सम्मिलित हो रहे हैं। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय और नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आरके शर्मा, पूर्व प्रमुख, एनसीएससी-डीए, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार। सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए आलोक कुमार साहू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लिंक आई हॉस्पिटल और रिसर्च सेन्टर, श्रीमती हनी सिन्हा, क्षेत्रीय महानिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन पूर्व क्षेत्र, श्री शक्ति स्वरूप सिंह, सह निदेशक एनवाईकेएस ओडिशा, श्री विपिन कुमार, जिला युवा अधिकारी, एनवाईके खुर्दा और डॉ शेख फैजल अली, सीओओ, नोनी बायोटेक लिमिटेड। सभी 200 जनजाति क्षेत्र के प्रतिभागियों को सरकारी योजनाएं, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण जैसे अनेक विषयों पर जानकारी दी जाएगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार से आये इन प्रतिभागियों को कोणार्क सूर्य मंदिर, जगन्नाथ मंदिर का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके साथ ही ओडिशा की भाषा और संस्कृति से भी अवगत कराया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
