Home / Odisha / केंदुझर में धरणीधर मेडिकल कालेज व अस्पताल जनता के सुपुर्द

केंदुझर में धरणीधर मेडिकल कालेज व अस्पताल जनता के सुपुर्द

  • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया उद्घाटन

  •  4703 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारंभ

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक दिवसीय केंदुझर दौरे पर के दौरान नवनिर्मित धरणीधर मेडिकल कालेज व अस्पताल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 4703 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में एक कैंसर चिकित्सा केन्द्र व नर्सिंग कालेज का काम शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कालेज की स्थापना होने के बाद केंदुझर के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी तथा उन्हें कटक या भुवनेश्वर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील है। बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना में पूरे राज्य में 8 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है। इस योजना में राज्य सरकार ने 1820 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। केन्दुझर जिले में 24 हजार लोगों को इसका लाभ मिला है। कुल 47 करोड़ रुपये इसके लिए खर्च किये गये हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंदुझर जिले में 4703 करोड़ रुपये की कुल 259 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री के सचिव वी के पांडियान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंदुझर के धरणीधर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान की है। मुख्यमंत्री इस संबंधी मान्यता पत्र बच्चों को देना चाहते हैं। इसके बाद कुछ छात्र-छात्रा मुख्यमंत्री के पास गये और मुख्यमंत्री ने उन्हें इसकी मान्यता संबधी निर्देशनामा को दिखाया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *