-
मोटरसाइकिल के टायर फटने से तीन वाहन टकराये
पुरी। पुरी में भुइयां चौराहे के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आज दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक सड़क हादसे में मरे लोगों में एक महिला और एक ऑटो चालक शामिल हैं। बताया जाता है कि घायलों में से सात की हालत गंभीर है। सभी घायलों को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है। यह घटना तब हुई जब आंध्र प्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर एक कार महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आ रही थी। इसी बीच सड़क पर एक बाइक का टायर फट गया, जिससे बाइक ने सड़क पर एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी और तिपहिया वाहन बाद में आंध्र प्रदेश से श्रद्धालुओं को ले जा रही कार से टकरा गया।
ऑटो रिक्शा और कार के अंदर बैठे सभी लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला और ऑटो चालक ने दम तोड़ दिया। हादसे ही सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पुरी डीएचएच पहुंचाने के उपाय शुरू किए। टक्कर में कार और ऑटो दोनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
इससे पहले कल कोलकाता से पुरी आ रहे श्रद्धालुओं का एक समूह भद्रक में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुए एक हादसे में घायल हो गया था।