- 
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जाहिर की खुशी
 
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने केंदुझर जिले में डीडी कॉलेज के रूप में विख्यात धरणीधर ऑटोनॉमस कॉलेज को आखिरकार विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक औपचारिक अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि ओडिशा विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 32 की उप-धारा (1) और (2), 1989 (1989 का ओडिशा अधिनियम 5) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार महाराजा श्रीराम चंद्र भंज देव विश्वविद्यालय, बारिपदा, मयूरभंज के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में बदलाव करती है और अधिसूचना की तारीख से ओडिशा के केंदुझर में धरणीधर विश्वविद्यालय नामक एक नया विश्वविद्यालय स्थापित करती है। इसके बाद एक वीडियो में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह खुशी का क्षण है, क्योंकि धरणीधर कॉलेज अब विश्वविद्यालय में परिवर्तित हो गया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से कॉलेक के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
इससे पहले, ओडिशा सरकार ने कोरापुट जिले में जयपुर के विक्रम देव स्वायत्त कॉलेज को संबद्ध विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने की घोषणा की थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		