-
शिकारियों के तार झारखंड से जुड़े
भुवनेश्वर। वन विभाग की टीम ने केंदुझर जिले से एक व्यक्ति से 10 किलोग्राम से अधिक वजन के दो हाथी दांत जब्त किया है। आरोपी की पहचान मयूरभंज जिले के करंजिया सब-डिविजन के रहने वाले बिलाश मनकडडिया के रूप में बतायी गयी है। उसको केंदुझर जिले के घाटगांव रेंज के मेलाना गांव में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि एसीएफ घनश्याम महंत के नेतृत्व में एक टीम पिछले कुछ दिनों से आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। केंदुझर वन प्रभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बिलाश हाथी के दांतों को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा है। इसके बाद एक ऑपरेशन शुरू किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को रैकेट में शामिल कुछ और लोगों के शामिल होने के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि बिलास से पूछताछ में पता चला है कि शिकारियों के तार झारखंड से भी जुड़े हैं।