-
पाइकमाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिला कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्र की मान्यता
भुवनेश्वर। बरगड़ जिले के पाइकमाल में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्र की मान्यता प्रदान की गई है। पाइकमाल के लोगों के लंबे समय की मांग को राज्य सरकार ने पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा उपचुनाव के दौरान पाइकमाल के लोगों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भेंटकर यहां कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने की मांग की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को पर विचार करने के साथ-साथ इस बारे में आवश्यकीय कार्रवाई करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था।
कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्र के रुप घोषणा किये जाने के बाद यहां स्वास्थ्य अव संरचना का विकास होगा तथा स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकेगा। इससे इस चिकित्सालय में अधिक डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
