भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कल शाम को राजभवन परिसर में नया अभिषेक हाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी उपस्थित थे।
इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र समेत राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 25.23 करोड़ रुपये की राशि में 47 हजार 390 वर्ग फीट वाले इस नये अत्याधुनिक अभिषेक हाल का निर्माण किया गया है। मुख्य सम्मेलन कक्ष में 900 अतिथि बैठ सकेंगे तथा 12 लसौ लोग खड़े हो सकेंगे। मुख्य़ सम्मेलन कक्ष के साथ-साथ बैंकेट हॉल, 5 लाउंज, 4 प्रवेश व प्रस्थान द्वार भी यहां हैं। इसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
