कोरापुट,उड़ीसा। ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट के पत्रकारिता एवम् जनसंचार विभाग में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।विषय था पत्रकारिता का दायित्व। मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए हिंदी विभाग के अतिथि प्राध्यापक डा जे बी पाण्डेय ने कहा कि जन जन तक आम सूचनाओं को पहुचाने की हर कोशिश का नाम पत्रकारिता है।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा प्रबल स्तम्भ है।पत्रकारिता जनता और सरकार के बीच सांस्कृतिक महासेतु है।पत्रकारिता को निष्पक्ष और स्वतंत्र होना चाहिए।नारद भारत के पहले पत्रकार संवाददाता और वेद व्यास प्रथम संपादक हैं।पत्रकारिता की शक्ति की चर्चा करते हुए उन्होंने अकबर इलाहाबादी की पंक्तियों को कहा कि
झुक जाती है सरकार भी अखबार के आगे,
झुक जाती है तलवार भी अखबार के आगे।
*पत्रकारिता में वह शक्ति छिपी हुई है जो तोप तलवार और बम के गोलों में भी नही पाई जाती।रांगेय राघव ने ठीक ही कहा है कि
खीचों न कमानो को न तलवार निकालो।
जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए हिंदी के अतिथि प्राध्यापक डा हेमराज मीणा ने कहा कि पत्रकारिता की डगर तलवार के धार पर चलने जैसी है।पत्रकार को निष्पक्ष और निडर होना चाहिए तभी वे जनता की बात सरकार तक रख पायेंगे। इस अवसर पर डा सोनी पाढ़ी, डा तल्त जहां बेगम डा देवब्रत, देवेदंर रागूला तथा भारी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
आगत अतिथियों का भव्य स्वागत अध्यक्ष डा सौरभ गुप्ता ने,संचालन सुश्री अंकिता दाश ने,मंगलाचार तेलाराम मेहर ने और धन्यवाद ज्ञापन डा प्रदोष कुमार रथ ने किया।समापन राष्ट्र गान से हुआ।
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …